जम्मू और कश्मीर के बारामूला में उरी सेक्टर में शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक घुसपैठ को नाकाम कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उरी सेक्टर के कमलकोट में नियंत्रण रेखा पर संयुक्त बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम की और इस दौरान एक आतंकवादी का खात्मा कर दिया गया, जबकि ऑपरेशन फिलहाल जारी है.