मध्य प्रदेश में आर्मी स्पेशल ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रैक पर फटने वाले 10 डेटोनेटर चोरी करने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. रेलवे द्वारा ‘हार्मलेस’ बताए जाने वाले दस डेटोनेटर 18 सितंबर को भुसावल डिवीजन के नेपानगर और खंडवा स्टेशनों के बीच सागफाटा के पास ट्रैक पर फट गए.