दलजीत कौर को दूसरी शादी से उन्हें दर्द ही मिला है. पति निखिल संग 10 महीने में ही उनका रिश्ता टूट गया. निखिल ना ही इस शादी को मान रहा है, ना ही दलजीत को अपना रहा है. उल्टा निखिल का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. अब निखिल ने इंस्टा स्टोरी पर कॉफी पीते हुए एक फोटो शेयर की है जिसमें वो रिंग फिंगर में गोल्ड की रिंग पहने दिखे. ये देखकर एक्ट्रेस शॉक्ड रह गई.