जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Photo: Reuters)


अमेरिका में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि हमारे आसपास का सुरक्षा वातावरण लगातार गंभीर होता जा रहा है. हमें स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाना जारी रखना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मेरी आखिरी विदेश यात्रा के लिए इस बैठक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था.

क्वाड शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, ‘हिंद-प्रशांत के भविष्य पर चर्चा करने के लिए क्वाड नेताओं से मिलना खुशी की बात है. मैं जो बाइडेन की मित्रता और आपके नेतृत्व के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं. अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने अपने गृह नगर हिरोशिमा में हुई पिछली बैठक के बाद क्वाड के प्रयासों पर लगातार जोर दिया है.’

‘गंभीर होता जा रहा आसपास का सुरक्षा वातावरण’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री के रूप में मेरी आखिरी विदेश यात्रा के लिए इस बैठक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था.’ जापानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे आसपास का सुरक्षा वातावरण लगातार गंभीर होता जा रहा है और कानून के शासन पर आधारित स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था खतरे में है. ऐसे में, हमारे लिए, क्वाड के लिए, जो स्वतंत्रता और लोकतंत्र जैसे मूल्यों को साझा करते हैं, यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के हमारे दृष्टिकोण के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाना जारी रखें.’

‘क्षेत्रीय देशों के साथ कोऑर्डिनेट करना जरूरी’

किशिदा ने कहा, ‘एफओआईपी (फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक) को साकार करने के लिए क्षेत्रीय देशों के साथ कोऑर्डिनेट करना बेहद जरूरी है. मैं आज एक सार्थक चर्चा की उम्मीद करता हूं ताकि हम ASEAN, दक्षिण एशिया और प्रशांत द्वीप समूह सहित क्षेत्रीय देशों की आवाज सुन सकें और व्यावहारिक सहयोग को और बढ़ावा दे सकें जो क्षेत्र के लिए वास्तविक लाभ होगा.’

समिट में क्या बोले PM मोदी?

क्वाड समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में इस क्वाड समिट में भाग लेकर अत्यंत खुशी हो रही है. हमारी बैठक उस समय हो रही है जब दुनिया तनाव और संघर्षों से घिरी हुई है. ऐसे में, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड का एक साथ काम करना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा, ‘हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम सभी नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान, और सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. मैं एक बार फिर राष्ट्रपति बाइडेन और अपने सभी साथियों का स्वागत करता हूं. हम 2025 में भारत में क्वाड नेताओं की समिट आयोजित करने के लिए खुश होंगे.’

बाइडेन बोले- हम जानते हैं काम कैसे करना है

सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘हम लोकतांत्रिक देश हैं जो जानते हैं कि काम कैसे करना है. यही कारण है कि मेरे राष्ट्रपति बनने के शुरुआती दिनों में ही, मैं आप सभी से मिला, आप सभी के देश गया, यह प्रस्तावित करने के लिए कि हम क्वाड को और अधिक परिणामी बना रहे हैं. 4 साल बाद, हम चार देश पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट हैं.’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *