मध्य प्रदेश के इंदौर में मालवा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई. इसके एसी कोच के नीचे अचानक आग लग गई थी. जिसे समय रहते बुझा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अचानक ट्रेन में लगी आग से अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था.
![](https://www.technologydekho.com/wp-content/uploads/2024/09/66f446b1b46c7-malwa-express-fire-news-252151370-16x9.jpg)