Eagle blinked and everyone was surprised to see it video goes viral on social media क्या कभी देखा है कैसे पलक झपकते हैं चील? कमाल का वीडियो आया सामने


चील को आपने देखा हो या न देखा हो लेकिन चील के बारे में आपने सुना जरूर होगा. आसमान की ऊंचाइयों में उड़ान भरने वाला ये पक्षी शर्मीले किस्म का होता है. अपने हर काम को छिपकर करने वाली चील को क्या कभी आपने पलके झपकाते देखा? यकीनन आपने चील को पलकें झपकाते हुए शायद ही देखा हो. हाल ही में howduzitwork के फोटोग्राफरों ने चील की लाइव तस्वीरें ली और वीडियो बनाया जिसमें चील अपनी पलकें झपकाते हुए दिखाई दे रही है. अद्भुत नजारा देख आप भी हैरान रह जाएंगे, चील का पलकें झपकाना कोई आम पलकें झपकाने जैसा तो बिल्कुल नहीं है.

चील ने झपकाई आंखें, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी को हैरान कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वीडियो में कैमरे के सामने बैठी चील को हर कोई निहार रहा है और सभी की आस केवल इस पर टिकी है कि किसी भी तरह से चील अपनी पलकें झपका दे. काफी देर इंतजार करने के बाद वो लम्हा आया जब चील ने अपनी पलकें झपकाई तो हर कोई इसे देखकर हैरान रह गया, क्योंकि कुदरत के इस अनोखे नमूने को वहां खड़े लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था. चील ने पलकें झपकाईं और ये आम पक्षी की तरह बिल्कुल नहीं था.


यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन पर ही पेशाब करने लगा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

कुदरत का अनोखा करिश्मा है चील की अनदेखी पलकें

चील का पलकें झपकाना आपको पुराने जमाने में चलने वाले शटर टीवी की याद दिला देगा. वीडियो में एक सफेद झिल्ली जो कि एक दम पतली है वो चील की आंखों की साइड से आती है और चील की आंखों को एक दम सफेद बना देती है. यह झिल्ली पक्षियों में पलकों का काम करती है और उनकी आंखों को साफ करने में मदद करती है. इस तरह की झिल्ली अक्सर सांपों, पक्षियों और स्तनधारियों में पाया जाता है.

यह भी पढ़ें: फोन चलाते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया शख्स, तेज रफ्तार ट्रेन से ऐसे बची जान

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को howduzitwork नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स चील की पलकें झपकते हुए देखकर हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने लिखा…यह तो मगरमच्छ की तरह है. एक और यूजर ने लिखा, ये तो अल्लाह की सबसे बेहतरीन क्रिएशन में से एक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…चील को इस तरह से देखना वाकई हैरानी भरा था.

यह भी पढ़ें: घरवालों के आते ही लोहे के बक्से में छिप गया बॉयफ्रेंड, कुछ देर बाद खोलने पर उड़ गए सबके होश



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *