How To Download Ssc Jht City Slip Download Direct Link Active On Official Website Ssc Gov In SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


SSC JHT City Slip: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेएचटी पेपर 1 को लेकर एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), जिसमें दो पेपर होंगे, 9 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी. जो कैंडिडेट्स परीक्षा का हिस्सा होना चाहते हैं वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा. वहीं, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तकरीबन 1 सप्ताह पहले जारी किया जा सकता है.

इस परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा?

ऐसा माना जा रहा है कि SSC JHT प्रवेश पत्र 4 दिसंबर, 2024 को जारी किया जा सकता है. इसे वेबसाइट पर दिए गए लॉग इन मॉड्यूल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. SSC JHT पेपर I 2024 परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-

जेके पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, उम्र सीमा में छूट के साथ आवेदन जमा करने का विशेष मौका, पढ़ें डिटेल्स

पहले पेपर में किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे?

बताते चलें कि पहला पेपर पेपर I, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से संबंधित प्रश्नों से युक्त होगा. पेपर- I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी और इसकी अवधि 2 घंटे की होगी. एसएससी जेएचटी का पेपर 1 कुल मिलाकर 100 अंकों का होने वाला है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा पेपर-1 में केवल ऑब्जेक्टिव प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

इस दिन होगा देशभर के स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण सर्वे, सरकार की इस नीति का होगा आंकलन

इसके अलावा एसएससी जेएचटी का दूसरा पेपर, पेपर 2, वर्णनात्मक होगा और इसमें अनुवाद और एक निबंध शामिल होगा। प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, और परीक्षा 2 घंटे तक चलेगी.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में शुरू हुई नर्सरी एडमिशन 2025-26 की प्रक्रिया, जानिए किस उम्र के बच्चे ले सकेंगे एडमिशन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *