Jay Shah will start his tenure as ICC chairman from 1 December 2024 he is 5th Indian to ICC कल से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह, जानें अब तक किन भारतीयों को मिल चुकी है जिम्मेदारी


Jay Shah ICC Chairman: जय शाह को 27 अगस्त, 2024 को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया था. वह निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन बने थे. हालांकि उन्हें चेयरमैन का पद 1 दिसंबर से संभालना था. अब तारीख 30 नवंबर हो चुकी है तो अब कल यानी 01 दिसंबर (रविवार) से जय शाह पद संभालेंगे. 

अब तक जय शाह बीसीसीआई के सचिव के रूप में काम कर रहे थे. गौर करने की बात यह है कि आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के लिए जय शाह को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा. उन्हें 2019 में बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है कि जय शाह के बाद बोर्ड में सचिव पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा.

ग्रेग बार्कले को करेंगे रिप्लेस

जय शाह आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को रिप्लेस करेंगे. ग्रेग बार्कले ने इस बार चेयरमैन पद के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. बता दें कि आईसीसी ने 2016 में प्रेसिडेंट यानी अध्यक्ष पद को खत्म कर दिया था. जहीर अब्बास आईसीसी के आखिरी प्रेसिडेंट थे. इसके बाद से चेयरमैन पद चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पहली बार 2014 में चेयरमैन नियुक्त किया था, तब एन श्रीनिवासन को यह जिम्मेदारी मिली थी. 

जय शाह आईसीसी पहुंचने वाले पहले नहीं बल्कि पांचवें भारतीय हैं. इससे पहले कुल चार और भारतीय आईसीसी पहुंच चुके हैं. सबसे पहले जगमोहन डालमिया भारत की तरफ से आईसीसी पहुंचे थे. वह 1997 से 2000 के बीच आईसीसी के अध्यक्ष रहे थे. 

इसके बाद भारतीय राजनेता शरद पवार आईसीसी पहुंचे थे. शरद पवार ने 2010 से 2012 तक आईसीसी अध्यक्ष के रूप में काम किया था. आईसीसी पहुंचने से पहले वह 2005 से 2008 के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे. 

फिर उद्दोगपति एन श्रीनिवासन आईसीसी पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बने थे. उन्होंने 2014 से 2015 के बीच आईसीसी चेयरमैन की भूमिका निभाई थी. एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के सहमालिक भी हैं. 

इसके बाद शशांक मनोहर आईसीसी जाने वाले चौथे भारतीय बने. उन्होंने 2015 से 2020 तक आईसीसी चेयरमैन के रूप में काम किया. अब जय शाह इस लिस्ट में जुड़ने वाले पांचवें भारतीय बनेंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

Champions Trophy 2025: नखरेबाज पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार, पर ICC के सामने रखी शर्तें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *