Narayanpur 4 ITBP jawans injured in IED Blast planted by Naxalites  ANN गश्त से वापस लौट रही टीम को नक्सलियों ने बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, दो घायल


Narayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. शनिवार को नक्सलियों ने घूरबेड़ा इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया. धमाके में चार जवान घायल हो गये. घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो जवानों की हालत को देखते हुए रायपुर रेफर करने की तैयारी थी. सुरक्षा बलों के एयरलिफ्ट करने से पहले दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया. शहीद जवानों के नाम अमर पंवार और के राजेश है. दोनों आईटीबीपी की 53 बटालियन में तैनात थे. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी में आईटीबीपी- बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गश्ती पर निकली थी. आईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर चार जवान घायल हो गये. कुछ दिन पहले इलाके में नक्सलियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी थी. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शुक्रवार को जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्चिंग के बाद शनिवार को जवान लौट रहे थे.

घात लगाये बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट की चपेट में आने से चार जवान घायल हो गये. धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों के प्लांट किये आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल हो गये. घायल जवान आईटीबीपी के हैं. इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने इलाके में आईईडी प्लांट कर रखा था. गश्ती से जवान वापस पुलिस कैंप लौटने लगे. पखडंडियों से होते हुए जवान घने जंगल में पहुंचे. एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ने से जोर का धमाका हुआ.

आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद, दो घायल

साथी जवानों ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बाकी जवान सुरक्षित पुलिस कैंप लौट गए हैं. एसपी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा बलो लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन इलाके में चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत मिल रही सफलता से नक्सली बैकफुट पर हैं. अब आमने-सामने की लड़ाई से गुरेज कर उन्होंने आईआईडी को सहारा बना लिया है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में तांत्रिक अंधविश्वास के कारण 2 भाइयों की मौत, इलाके में मची सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *