केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को गाजियाबाद के दुहाई इलाके में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पहुंचे थे. गाजियाबाद कार्यक्रम में पहुंचे नितिन गडकरी ने मंच से कहा कि जो भी कॉन्ट्रेक्टर फर्म एजेंसी एनएचएआई के लिए काम कर रहे हैं, वो अपने काम को बेहतर तरीके से करें. हाइवे पर हरियाली साफ-सफाई गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें. जो काम में अनियमितता करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उसको सिस्टम से बाहर किया जाएगा. उसकी फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. चाहे वो कंपनी विदेशी ही क्यों ना हों. जो अच्छा काम करेगा उसको पुरस्कार भी मिलेगा.
गडकरी ने सभी ठेकेदारों, कंपनी संचालको आदि को इन बातों को गंभीरता से लेने को कहा. गडकरी ने कहा कि उन्होंने पेड़ लगाकर पर्यावरण सुधार की शुरुआत की है, उनके विभाग की इस मामले को लेकर ज्यादा जिम्मेदारी बनती है. क्योंकि 40 फीसदी प्रदूषण ट्रांसपोर्ट सिस्टम से होता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी परिवहन मंत्रालय कई कदम उठा रहा है. जिसमें पराली के उपयोग से हवाई ईंधन का निर्माण किया जा रहा है जिससे प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके.