OnePlus 13 Launch Date annoucned display processor details in hindi OnePlus 13 की लॉन्च डेट का ऐलान, सबसे शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च!


OnePlus 13 Launch Date in India: वनप्लस फैंस के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस कंपनी की अगली प्रीमियम फोन सीरीज यानी OnePlus 13 की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है. पिछले कुछ हफ्तों से OnePlus 13 के बारे में काफी चर्चा हो रही थी. अब आखिरकार इस फोन की लॉन्च डेट का भी पता चल गया है.

OnePlus 13 की लॉन्च डेट

OnePlus 12 के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में आने वाले OnePlus 13 को इसी महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक वनप्लस अपने इस नए प्रीमियम फोन में क्वालकॉम का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर देने जा रही है. इसके अलावा जैसा कि हमें पिछले कई वनप्लस फोन सीरीज में देखने को मिल रहा है, वैसे ही इस फोन का कैमरा सेटअप भी Hasselblad द्वारा तैयार किया गया होगा. 

वनप्लस के मुताबिक OnePlus 13 की लॉन्चिंग 31 अक्टूबर 2024 को सबसे पहले अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में होगी. उसके बाद इस फोन को दुनियाभर के अन्य देशों और भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का एक टीज़र भी सामने आया है, जिसमें इसके तीन कलर वेरिएंट्स देखे जा सकते हैं. कंपनी इस फोन को Obsidian Black, Blue Moment और White Dew कलर ऑप्शन्स में लॉन्च करने वाली है.

OnePlus 13 Specs

चीन में OnePlus 13 के लॉन्च का टीज़र पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक इस फोन लॉन्च का इवेंट 31 अक्टूबर को चीनी टाइम के मुताबिक शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा. इस फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक पता चली लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें दुनिया की पहली सेकेंड-जेन 2K BOE X2 Curved Display दी जाने की उम्मीद है. इससे यूज़र्स का स्क्रीन एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त हो सकता है. इसके अलावा फोन में जबरदस्त पॉवर देने के लिए Snapdragon 8 Elite (8 Gen 4) का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही जा रही है. इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP का LYT808 सेंसर, दूसरा 50MP का JN5 सेंसर और तीसरा एक पेरिस्कोप सेंसर हो सकता है. हालांकि, इसके बारे में अभी तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

OnePlus 13 में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें IP68/IP69 की रेटिंग भी मिल सकती है, जो फोन को पानी और धूल की समस्याओं से पूरी तरह से सुरक्षित रखने में सक्षम होगी. 

यह भी पढ़ें:

Flipkart Diwali Sale: दिवाली पर बंपर ऑफर, मात्र ₹5,000 से भी कम में खरीदें शानदार Smart TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *