Prakash Ambedkar On Sharad Pawar: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले VBA के प्रकाश आंबेडकर ने शरद पवार को लेकर बड़ा दावा करते हुए सियासी पारा चढ़ा दिया है. वंचित बहुजन अघाड़ी नेता आंबेडकर ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दावा किया कि वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहते हुए दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया कि कथित बैठक 1988-91 के दौरान हुई थी. उन्होंने कहा, ”जब शरद पवार महाराष्ट्र के सीएम थे, तो वह बैठक के लिए पहले लंदन और फिर कैलिफोर्निया गए थे. वह लंदन वापस आये और फिर दुबई चले गये. उन्होंने दुबई में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की.”
क्या केंद्र ने मुलाकात को मंजूरी दी थी-प्रकाश आंबेडकर
वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख ने आश्चर्य जताते हुए सवाल किया, ”क्या केंद्र सरकार ने इस मुलाकात को मंजूरी दी थी.” फिलहाल प्रकाश अंबेडकर के इस बयान को लेकर अभी शरद पवार या उनकी पार्टी एनसीपी (एसपी) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. प्रदेश में दो गठबंधनों महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच मुख्य मुकाबला है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी से महाविकास अघाड़ी (MVA) को नुकसान हो सकता है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन को लेकर मतभेद के बाद प्रकाश आंबेडकर ने अपना अलग रास्ता चुना था.
हालांकि लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर ने अलग होकर जरुर चुनाव लड़ा था लेकिन MVA पर इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था. VBA को एक सीट पर भी सफलता हासिल नहीं हुई थी. खुद प्रकाश आंबेडकर भी अकोला लोकसभा सीट से बुरी तरह से चुनाव हार गए थे. अब विधानसभा चुनाव की बारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: Exclusive: क्या सलमान खान की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? सलीम खान का दो टूक जवाब