Study In Abroad: अगर आप विदेश से मास्टर डिग्री या पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इसके लिए फ्रांस आपके सपनों का देश हो सकता है. दरअसल इस मुल्क में पढ़ने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है. इस स्कॉलरशिप का नाम ‘आइफिल एक्सलेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ है, जो फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दिया जाता है, जो फ्रांस में मास्टर या पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं.
बताते चलें कि ‘आइफिल एक्सीलेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ की शुरुआत दुनिया भर से टॉप टैलेंट को आकर्षित करने के लिए किया गया है. इस समय में भारत के तकरीबन 10 हजार छात्र फ्रांस में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, फ्रांस चाहता है कि 2030 तक उसके यहां 30 हजार भारतीय पढ़ाई करें. साइंस एंड टेक्नोलॉजी की फील्ड से जुड़े सब्जेक्ट्स जैसे बायोलॉजी एंड हेल्थ, इकोलॉजिकल ट्रांजिशन, मैथमेटिक्स एंड डिजिटल और इंजीनियरिंग साइंसेज में मास्टर डिग्री या पीएचडी करने के लिए ये स्कॉलरशिप हासिल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट में कैंडिडेट्स को बड़ी राहत, अब नई गाइडलाइन का इंतजार
इसके लिए क्या है शर्त?
इसके अलावा ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइसेंज के सब्जेक्ट्स जैसे हिस्ट्री, फ्रेंच लैंग्वेज एंड सिविलाइजेशन, लॉ एंड पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट के लिए भी स्कॉलरशिप दी जा रही है. हालांकि, मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए छात्र की उम्र 27 साल या उससे कम होनी चाहिए. आवेदन के समय आवेदक फ्रांस में पढ़ाई नहीं कर रहा हो.
ये भी पढ़ें-
कब होगी CBSE की स्पेशल बोर्ड परीक्षा, कौन-से छात्र दे सकते हैं यह एग्जाम?
पहली बार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. फ्रांस सरकार की किसी ओर स्कॉलरशिप के साथ ये स्कॉलरशिप नहीं ली जा सकती है. फ्रांस में रहने वाले छात्र इसके लिए एलिजिबिल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI